किसान नेता केडी सिंह क्रय केंद्रों पर खरीदारी की तिथि बढ़ाने के लिए डीएम कार्यालय पर देगे धरना आज से

बलिया। हिंद पूर्वांचल किसान यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष केडी सिंह ने लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि किसानो के पास टोकन रखा हुआ है इतना ही नहीं जनपद के५०प्रतिशत किसानों का गेहूं उनके घर और गोदाम में रखा हुआ है और क्रय केंद्रों पर खरीदारी रोक दी गयी है  जिसने के विरोध में आज से किसानों के नेता केडी सिंह जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी देते हुए क्रय की तिथि १५ जुलाई तक बढ़ाये जाने के साथ जिन किसानों का गेहूं खरीद नहीं हुआ है जिनकी सत्यापित खतौनी टोकन किसान के पास पड़ा है जो 15 जून को क्रय केंद्र बंद हो जाने से ठप हो गया है किसान हित में 15 जुलाई तक गेहूं क्रय केंद्रों को क्रियाशील किए जाने की किसान नेता ने मांग की है उन्होंने काकी पंचायती चुनाव कोविड-19 वर्षा एवं परिवहन समय से नहीं हुआ क्रय केंद्रों पर कांटा क्षमता घटा दी गई इन समस्त समस्याओं को लेकर आज से अपना अनिश्चितकालीन धरना आरंभ करेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल मानव को गंभीरता से लेते हुए पूरी किए जाने की भी मांग की है। डॉ अनिल राय शिवाजी सिंह कौशल दीपक सिंह अनिल राय गंगेश्वर सिंह सुरेंद्र सिंह रामजी सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments