बलिया। पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने बहुजन समाज पार्टी से नैतिक के आधार पर पार्टी की सदस्यता से अपना त्यागपत्र बसपा सुप्रीमो मायावती को भेज दिया है।इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जनपद के लोकप्रिय विधायक एवं विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह ने पूर्व मंत्री श्री चौधरी पर पार्टी के विश्वास घात की संज्ञा देते हुए कहा कि जब समाज वादी पार्टी ने उन्हें पार्टी से अलग कर दिया था,बसपा सुप्रीमो ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर उनको सम्मान दिया था।यह कोई श्री बात नहीं है। फिलहाल उनके सपा में शामिल होने की अधिकरीक घोषणा समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व अभी तक नहीं की है। लेकिन उनके पुत्र आनंद चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से जनपद के राजनैतिक विशेषज्ञों द्वारा पूर्व मंत्री श्री चौधरी के बसपा से त्यागपत्र देने के बाद अटकलें लगाई जा रही है कि शीघ्र ही वे सपा का दामन थाम सकते हैं। जो भी हो शीर्ष नेतृत्व क्या निर्णय लेगा,यह तो समय के गर्भ में है। जिसका इन्तजार कर ना होगा।
0 Comments