बलिया ।उ०प्र०निर्माण निगम के पूर्व प्रबन्ध निदेशक ई० ए. के. गुप्ता का गत 30मई की रात्रि 10:30 बजे निधन हो गया जैसे ही यह सूचना स्थानीय निमार्ण निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई।इस अवसर पर निगम के कर्मचारियों में उनकी अभियंत्रण में कैवल्यता को प्राप्तित, सहज एवं करुणात्मक हृदयधारी श्री गुप्ता जी जैसी शख़्सियत की परिकल्पना, विशेषकर आज-कल के वर्तमान परिवेश में अभियंत्रण सम्वर्ग में करना एक अत्यन्त ही दुरूह कार्य है ।अपने शोक संदेश में उ०प्र० के महा प्रबन्धक अजय कुमार मिश्र पुत्र पूर्व मंत्री काशी नाथ मिश्र ने कहा कि श्री गुप्ता जी की ईमानदारिता,
कर्तब्य निष्ठता, सहजता तथा दयालुता की, कई दशकों तक उपमा दी जाती रहेगी।जिसके फ़लतः वो सदैव ही हमारे ज़ेहनों अपनी जीविता का एहसास, हमेशा महसूस कराते रहेंगे । उन्होंने कहा कि हमारी आस्था ही पूर्ण विश्वास है कि प्रभु श्री काशी विश्वनाथ जी ऐसी शख़्सियत की आत्मा को अपने श्री चरणों में अवश्य ही स्थान प्रदान करेंगे ।अन्त में निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट मौन रखकर गतात्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।इस अवसर पर निगम के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।
0 Comments