सीएम के विरोध से भयभीत प्रशासन ने नेताओं को किया नजरबंद

बलिया। नगर सहित जिले के समस्याओं को लेकर उग्र युवा नेताओं को जिला प्रशासन के फरमान के तहत  उनके आवास पर शुक्रवार को तडंके  ही पुलिस ने नजरबंद कर दिया। सूत्रों की मानें तो नगर के श्रीराम बिहार कालोनी की जलनिकासी की समस्या को लेकर  सीएम योगी से मिलकर अपने मोहल्ले की पीड़ा बताने वाले युवा नेता अमित सिंह को उनके आवास पर मंडी चौकी प्रभारी देवेंद्र दूबे ने नजरबंद कर लिया। जब तक जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री योगी का कार्यक्रम चलता रहा। युवा नेता अमित सिंह ने कहा कि अब ऐसा समय आ गया है कि लोकतंत्र में लोग अपनी बात भी सीएम के सामने नहीं रख सकते हैं। कोतवाली पुलिस ने सुबह से शाम तक उनके उनके ही आवास पर नजरबंद कर दिया गया । उधर, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी युवा कांग्रेसी नेता अभिजीत तिवारी सत्यम को भी उनके पैतृक आवास पर जाकर पुलिस ने नजरबंद कर दिया। उन्होंने बताया कि हम बिजलीऔर स्वास्थ्य सुविधाओं सहित कई समस्या से मुख्यमंत्री  को अवगत कराना चाहते थे। लेकिन सुबह में ही हिरासत में लेकर थाने में  बैठा  दिया गया। जिससे कि हम अपने क्षेत्र के लोगों की समस्या उजागर नहीं कर पाये। प्रशासन और पुलिस की इस तरह की कार्रवाई स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। रसड़ा के  सपा नेता मान सिंह सेंगर को भी रसड़ा कोतवाली पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिनभर कैद रखा,जो स्वास्थ्य लोकतंत्र का परिचायक नहीं बल्कि तानाशाही है    जिसकी निंदा करता हूं उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास समस्या के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों से मिलने से रोकना अलोकतांत्रिक कार्य है।

Post a Comment

0 Comments