व्यापारी हितों के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले नेता के संघर्षों को कभी भुलाया नहीं जा सकता-सपानेताअजीत मिश्रा

बलिया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत मिश्रा ने व्यापारी हितों के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले प्रान्तीय व्यापारी नेता लखन लाल गुप्ता के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने  ने कहा कि श्री लखन जी से कई बार लखनऊ और दिल्ली में जब भी हमारी उनसे मुलाकात हुई वे हमेशा व्यापार जगत कि समस्याओं को लेकर जुझते नजर आये,और जिले व्यापारियों के लिए अधिकारियों से खुलेआम लोहा लेने की आदत के चलते हमेशा नुकसान सहने के बाद भी वे केवल व्यापार और व्यापारियों के हितों की रक्षार्थ आजीवन जुझते रहे। उनके असामयिक निधन से व्यापार जगत का जो नुकसान हुआ है अभी वह रिक्ती फिलहाल पूरी होती नजर नहीं आ रही है।श्री मिश्र ने यह भी कहा कि लांखन जी के निधन से हमें भी व्यक्ति गत क्षति हुई है।इस अवसर पर स्थानीय योगेंद्र आई टी आई हरपुर में एक शोक सभा आहुत कर गतात्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रहकर ईश्वर से प्रार्थना की गई और परिजनों को इस महान क्षति को सहन करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर परअजीत मिश्रा पप्पू सिंह आशीष रोहित सिंह संत लाल वर्मा सुशील सिंह मिठाई लाल जी संजय तिवारी सुशील तिवारी संजय पांडे रंजय कन्नौजिया मृगांक त्रिपाठी ज्ञान चंद गुप्ता अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments