बलिया। जनपद के दलित चिंतक ,वरिष्ठ समाजिक एंव राजनैतिक कार्यकर्ता विष्णुकांत चौधरी (वीकेचौधरी)का उनके जनाड़ी स्थित पैतृक आवास पर ६०वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से राजनैतिक हल्के में हलचल मच गयी।श्री चौधरी पिछले तीन-चार दशकों से पूर्व प्रधानमंत्री स्व०वीपी सिंह की जनता पार्टी,लोकदल, जदयू के पदाधिकारी रहे, परन्तु वाद कटुता और स्पष्ट वक्ता होने के कारण पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामबिलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी के प्रांतीय पदाधिकारी बना दिये गये।अभी सोमवार को चित्तू पाण्डेय चौराहा स्थित मदन टी स्टाल पर श्री चौधरी ने अपने मित्रों मिलने के घर जाकर बिमारी हो ग्रे, परन्तु वे अपना समुचित उपचार नहीं कर सके इस बीच उनकी मौत हो गयी। निधन का समाचार सुनते ही जगह-जगह शोक सभाओं का आयोजन होने लगा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रामनाथ पासवान और महामंत्री नागेंद्र प्रताप श्रीवास्तव वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के प्रभारी अध्यक्ष अमावस यादव , मंत्री सूरज समदर्शी, महमूद आलम,अरुण कुमार राम, रसोईया संघ की जिला अध्यक्ष रेनू शर्मा, मदन जी गुप्ता, अदि ने उन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट मौन रहकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है की गयी।
0 Comments