मीना बाजार की दुर्दशा को लेकर दुकानदारों में आक्रोश,कहा मरम्मत नहीं हुई तो आन्दोलन

बलिया। नगर के कासिम बाजार स्थित मीना बाजार गली की दुर्दशा को लेकर दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है। दुकानदारों की आरोप है कि  इस मीना बाजार से प्रतिदिन सैकड़ो महिलाओं और बच्चों का आवागमन  होता रहता है ,चुकी शहर के इस बाजार में महिलाओ के सौंदर्य प्रसाधन और बच्चों के खिलौनों आदि समाना का मुख्य केंद्र है। दुकानदारों ने यह भी बताया कि  नगरपालिका और प्रशासन के दोहरे चरित्र के कारण गली के मार्ग को अब तक बंजर रखा गया है। शहर के तमाम गलियों का सुंदरीकरण किया जा रहा, लेकिन मीना बाजार गली की आज  सुंदरीकरण के मामले में उपेक्षा किया जा रहा है। दुकानदारों ने जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में तो वे यहां आते है और बड़े बड़े वादे करके चले जाते हैं । सड़क-नाली स्वच्छ मिलेगी लेकिन चुनाव जितने के बाद वे जनहित के सारे वादे नेता भूल जाते है।कहा कि नगर पालिका को विशेष रुप से मीना बाजार का ध्यान होना चाहिए। गलियों की हमेशा मरम्मत कराते रहें और साफ सफाई का भी ध्यान रखते तो ऐसी दशा नहीं हो ती। महामारी से जुझ रहे दुकानदारों ने कहा महामारी पहले ही व्यापार और व्यापारियों पर भारी पड़ रही है ऐसे में इस गली की दुर्दशा सिस्टम के उदासीनता का ही परिणाम है जो अपने हाल पर आंसू बहाने को मजबूर है। इसके बारे में  बाजार के अमित कुमार ने यह भी बताया कि इसकी शिकायत अधिशासी अधिकारी , जिलाधिकारी  से शिकायत पत्र देकर किया गया है, बावजूद इसके गली की सड़क और नाली की अभी तक मरम्मत नहीं हो सकी। साथ ही प्रशासन दुकानदारों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर मीना बाजार मार्ग की साफ-सफाई और सड़क को दुरुस्त नहीं किया तो वे आन्दोलनकरने के लिए बाध्य होंगे। यदि आवश्यकता पड़ी तो  धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

Post a Comment

0 Comments