जनाड़ी से जनेश्वर मिश्र सेतु का एप्रोच मार्ग भारी बरसात होने के कारण धंसा,आधे दर्जन गांवों का आवागमन बाधित

बलिया। दुबहड़ ब्लाक अन्तर्गत स्थित जनेश्वर मिश्र सेतु का एप्रोच मार्ग लगातार हो रही बारिश के चलते कस्बे के कोयला वीर बाबा के स्थान के समीप अचानक ध्वस्त हो गया । जिससे क्षेत्र के लोगों के आवागमन में तरह तरह की कठीनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से आसपास के आधा दर्जन गांवों का संपर्क बाधित हो गया है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि उक्त एप्रोच मार्ग का निर्माण बालू के ढेर पर बनाये जाने से और उसपर लगातार हो रही वर्षा के कारण एप्रोच ध्वस्त हो गया है । इस एप्रोच  पर जगह जगह पर गड्ढे भी बरसात के चलते सेतु  हो गये है,जो आये दिन हो रही सड़क दुर्घटना का कारण बनता जा रहां है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से ओर तत्काल ध्यान देने और क्षतिग्रस्त एप्रोच मार्ग की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments