Crimeकोतवाली पुलिस ने कोविड-19 टीम के साथ किया गये दुव्यर्वेहार,कर्मचारियों ने किया बहिष्कार, कोतवाल ने मांगी माफी

बलिया । कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए  शहर क्षेत्र में बनाई गई रैपीड रिस्पांस टीम के लोगों के साथ शहर कोतवाल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने किया टीम के वाहन चालक आनन्देश्वर राय की पीटायी कर दी, जिससे क्षुब्ध शहरी क्षेत्र के सभी आरआर टी यूनिट के सदस्यों ने कार्य बहिष्कार करने की घोषणा कर दी।  घोषणा में कर्मचारियों ने मांग किया की जब तक शहर कोतवाल के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होगी,कोरोना के सैंपलिंग एवं कंटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य नही किया जाएगा घटना के संबंध में टीम लीडर डा० सर्वजीत यादव ने बताया कि रोज की तरह आज भी हम  अपनी टीम के साथ विजयीपुर, जगदीशपुर के इलाके में पाज़िटिव मरीजों के कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं उन्हें दवा उपलब्ध कराने हेतु जा रहे थे,इसी बीच कोतवाली पुलिस के लोगों ने  टीडी कालेज चौराहे पर जारही टीम  को जबरन रोक लिया,इस पर लाख बताये जाने के बावजूद  कि  हम लोगों  स्वास्थ्य विभाग से हैं और कोबिड मरीजों के कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए जा रहे हैं। तभी पीछे से शहर कोतवाल आ गये और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए एक सिपाही से डंडा छिनकर ड्राइवर पर चला दिया ,चुकी ड्राइवर गाड़ी में था तो डंडा गेट पर लगा फिर पास आकर डंडे के मुठिया से ड्राइवर को मारने लगे और कहा कि वापस जाओ नहीं तो सब कोबिड ड्यूटी का नशा हम यही उतार देंगे। इस तरह के दुर्व्यवहार से कर्मचारियों भीआक्रोश में आ गये और एन एच एम संविदा कर्मचारी संघ एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद  के नेतृत्व में कार्य बहिष्कार करने की घोषणा कर दिया।  इस अवसर पर सुशील कुमार त्रिपाठी, हिमांशु सिंह,शैलश श्रीवास्तव, अफजल जी,अमर नाथ,अभितोष कुमार पाण्डेय, धर्मेंद्र कुमार सहित सभी आईडीएसपीके स्टाफ और आर आर टी यूनिट के लोग उपस्थित रहे । जैसे ही यह जानकारी प्रशासन को हुई अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर कर्मचारियों और शहर कोतवाल के बीच सुलह समझौते कराने के लिए उन कर्मचारियों से क्षमा याचना किया,इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी काम पर वापस लौटे।

Post a Comment

0 Comments