बलिया । रविवार को ग्राम सभा प्रेमचक उर्फ उमरगंज में कांग्रेस शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग अबुल फैज के नेतृत्व में 101 जरूरतमंद को राशन वितरण किया गया ।इस अवसर पर अबुल फैज ने कहा कि दूसरों की मदद करके इंसान को जो सुख, शांति और आनंद मिलता है उसे बयान नहीं किया जा सकता । उन्होंने कहा किजितनी अजीब ये बाहर की दुनिया है, उससे भी ज्यादा अजीब हमारे अंदर की दुनिया है. इंसान अपनी जिन्दगी में हर कार्य सुख के अनुभव को प्राप्त करने के लिए करता हैं. अगर जिन्दगी में परम आनंद की प्राप्ति करनी है तो नि:स्वार्थ भाव से किसी गरीब की मदद जरूर करना चाहिए।इस अवसर पर विजय कुमार ने कहा कि
यकीन मानिए उन लोगो को ईश्वर भी देता हैं. जो जरूरतमंदों की मदद करते है. जो अपने हृदय में उनके लिए प्यार और स्नेह रखते हैं ।. ज्यादा लोगों की मदद करें ।इस अवसर पर दिलजान अहमद ,जावेद अहमद, राजा अहमद, आर्यन गुप्ता, रवि कुमार, तितील कुमार आदि शामिल रहे ।
0 Comments