बलिया। ब्लाक क्षेत्र का सर्वाधिक विकास करना और एकता व भाईचारा बनाये रखना मेरी प्राथमिकता होगी। पूरा क्षेत्र मेरा परिवार है। क्षेत्र के विकास में कोई कसर नही छोड़ूंगा। राजनीति से ऊपर उठकर जनता की सेवा और उनके जरूरतों को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। *उक्त बातें दुबहड़ ब्लाक प्रमुख पद के भावी उम्मीदवार श्रीमती रीता सिंह के पति देवनारायण सिंह उर्फ पूना सिंह के है। जिन्होंने न्यूज पोट्ल BKDTV.in से खास बातचीत के दौरान कहीं।*
*श्री सिंह* ने कहा कि मैं हमेशा से ही स्वच्छ राजनीति का पक्षधर रहा हूं। मेरा राजनीति में आने का मकसद ही क्षेत्र का विकास करना है। एक सवाल में जवाब में कहा कि दुबहड़ क्षेत्र से हमेशा से ही गहरा लगाव रहा है। इस क्षेत्र को विकास पैमाने में सबसे अव्व्ल बनाने का हरसंभव प्रयास करूंगा। कहा कि मै क्षेत्र के विकास के साथ ही अपने ब्लाक सभी प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य को साथ लेकर चलने एवं उनके साथ मजबूती के साथ खड़ा रहूंगा।
*ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पूना सिंह* ने कहा कि मैं क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने के संकल्प के साथ राजनीति में आया हूं। लोगों से मिल रहे स्नेह और आशीर्वाद मुझे ताकत देने का काम किया है। *श्री सिंह* ने बताया कि विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में सड़क, बिजली, नाली, शिक्षा, पेयजल और स्वास्थ्य आदि से सम्बंधित समस्याओं का समाधान कराना, पंचायत समिति की बैठक कर समस्याओं को सुनना तथा उनके निराकरण के लिए उचित प्रबंध कराने साथ ही अगले पांच वर्षो में विकास के मामले में जनपद का नम्बर वन ब्लाक बनाने का लक्ष्य साकार करूंगा। कहा कि क्षेत्र वासियों के मान सम्मान में कभी भी आंच नही आने दूंगा। सदैव उनके साथ पूरी तत्परता के साथ खड़ा रहूंगा।शहर सेइमरान खान की रिपोर्ट
0 Comments