बैरिया(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत चाईछपरा गांव में शत्रुघन गोंड की 15 वर्षीय पुत्री निक्की ने दुपट्टे से फांसी लगाकर शनिवार को आत्महत्या कर लिया। इस प्रकरण में पिता की तहरीर पर गांव के ही विकास मल्लाह के खिलाफ थाना पुलिस ने धारा 306 और एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया।और जांच में जुट गई।इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसएचओ राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि मृतका के पिता ने तहरीर देकर गांव के ही युवक पर आरोप लगाया था कि गलत नियत से मेरी पुत्री को वह बार-बार परेशान करता था, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर लिया।एसएचओ के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगाना बताया गया है।आरोपी युवक गांव छोड़कर फरार हो गया है पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।उक्त किशोरी की आत्महत्या के मामले में गांव में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।
0 Comments