पुण्यतिथि पर याद किए गए ग्रापए के संस्थापक बालेश्वर लाल शिक्षक

गड़वार(बलिया): ग्रापए  के संस्थापक  बालेश्वर लाल की 34वीं पुण्य तिथि  कस्बा के एक मैरेज हॉल में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाई गई। ग्रापए के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। पत्रकारों ने स्व. बालेश्वर लाल के तैल चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। 
इस अवसर पर 'ग्रामोन्मुखी पत्रकारिता' विषय पर  वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त  किए। प्रदेश अध्यक्ष   ने कहा कि  निरंतर कई पत्रकार इस संगठन से जुड़ते रहे और आज यह  पूरे प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है। उन्होंने बताया कि जिला पत्रकार स्थायी समिति में इस संगठन का एक प्रतिनिधि सम्मानित सदस्य के रूप में नामित किया जाता है। कहा कि एक पत्रकार को कदम,कलम और कसम उठाने में सत्यनिष्ठा और ईमानदारी बरतनी चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्र ने कहा कि दिशाविहीन पत्रकारिता समाज को ले डूबती है और इससे आपका भी पतन होता है। किसी भी समस्या को गहराई से लिखें और उसे सभी के सामने लायें ताकि उसका  निवारण किया जा सके। इस अवसर पर छोटेलाल चौधरी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता ही जमीनी पत्रकारिता है। एक ग्रामीण पत्रकार  अपने निजी काम और निजी स्वार्थ को त्यागकर समाजहित में अपना जीवन अर्पित कर देता है।संचालन आनन्द प्रकाश सिंह ने किया।इस अवसर पर उमाशंकर चौधरी,अमित पांडेय,संतोष सिंह,ब्रजेश दुबे,मुन्ना सिंह,आशुतोष पांडेय,शैलेंद्र वर्मा,आनन्दप्रकाश सिंह,दीपक कन्नौजिया,अजय सिंह,संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments