बलिया।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय संगठन के आह्वान पर स्थानीय इकाई के जिला अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आईडीएसपी केंद्रों के साथ ही कोविड-19 टीमों द्वारा अपने कार्यस्थल पर काला पट्टी बांधकर शासनादेश की प्रतियां जलाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सीएमओ कार्यालय पर कर्मचारी नेताओं ने प्रदेश सरकार पर फूट डालने की नितियां अपनाये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की मंशा साफ नहीं है, इसीलिए हमारी प्रोत्साहन राशि के भुगतान में अनावश्यक विलम्ब किया जा रहा हे। इस अवसर पर परिषद के महामंत्री हेमंत सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के अंदर सरकार फूट डालने कि जो प्रवृत्ति अपनाई जा रही है उसका हम कर्मचारी गण पुरजोर विरोध करते हैं और कहा कि शासनादेश को संशोधित कर चिकित्सा विभाग के सभी कर्मचारियों के लिए 25 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि सरकार तत्काल प्रदान करें ,अन्यथा की स्थिति में सरकार जो भी निर्णय कर्मचारी हित में लेगी, जनपद के सभी कर्मचारी उसका पालन करेंगे और सरकार को अपने भ्रामक निर्णय को बदलने के लिए बाध्य करेंगी। इस अवसर पर अवधेश सिंह ,योगेंद्र पांडेय, किरण सिंह, आरबी यादव ,अंजनी राय ,बब्बन यादव, रेनू श्रीवास्तव ,वंदना सिंह, सुभावती यादव ,दिलीप श्रीवास्तव, शशि भूषण , आदिकर्मचारी गण मौजूद रहे ।
0 Comments