संत समाज ने मोनी बाबा को ब्रह्मलीन श्री श्री १००८ राम बालक दास बाबा का उत्तराधिकारी घोषित किया

बलिया। पिछले दिनों श्रीं श्री१००८ श्री बालक दास बाबा का पुराने रेलवे स्टेशन सुरेमनपुर के समीप     प्रमोद वाटिका में ब्रह्मलीन होने के उपरांत उनके पार्थिव शरीर को  आश्रम से कुछ दूरी पर समाधि स्थल मैं सत सम्मान उनका अंतिम संस्कार किया गया। शनिवार को उक्त आश्रम के समीप उनके समाधि स्थल पर श्री बालक दास बाबा के उत्तराधिकारी के रूप में मोनी बाबा को साधु समाज और विद्वतश्रद्धालुओं ने उनका उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। उल्लेखनीय है कि शनिवार को श्री श्री १००८ बालक दास बाबा का श्राद्ध कर्म मैं शामिल होने 


देश के कोने-कोने से आए साधु समाज और श्रद्धालुओं ने बड़े ही निष्ठा और श्रद्धा के साथ प्रकांड विद्वानों की मौजूदगी में किया गया । तत्पश्चात विद्वत समाज में उनके उत्तराधिकारी के रूप में श्री श्री मोनी बाबा को ब्रह्मलीन हुए महाराज का उत्तराधिकारी घोषित किया। इस अवसर पर राधेश्याम यादव अखिलेश तिवारी प्रमोद यादव ढाही पंडित कृष्णा यादव अनूप वर्मा संतोष शुक्ला धन्नो तिवारी डब्लू तिवारी चंदन एवं शिव शरण तिवारी बबलू  तिवारी आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर आयोजित ब्रह्मभोज में आसपास के क्षेत्रों के भारी संख्या में श्रद्धालु गांव ने हिस्सा लेकर पुण्य कमाया।

Post a Comment

0 Comments