अधिवक्ता के घर को बीती रात चोरों ने खंगाला,चुरा ले गये लाखों के जेवर और नकदी

बलिया ।बीती  रात महिला अस्पताल के सामने वाला गली निवासी अनूप कुमार श्रीवास्तव एड०  के जीएन  के छपरा स्थित आवास को अकेला पा कर चोरों ने घर में घुसकर लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ किया। घटना के बारे बताया जा रहा है कि अधिवक्ता के पिता का देहांत हो जाने की सूचना पर उनका पूरा परिवार  27मई को हो जाने के कारण उनका पूरा परिवार उनके पिता के अंतिम संस्कार और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए  28 मई  को  वे अपने गांव जमालपुर थाना 

बैरिया गए हुए थे ।इसी बीच 28मई की रात में उनके घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया । पीड़ित अधिवक्ता के अनुसार चोरों ने  गाहना और नगदी के साथ किमी सामान  उठा ले गए । इस घटना में  नकदी और सोने के हार ,एक सोने का टीका , सोने का नथिया,  सोने की चूड़ी, चार मंगलसूत्र ,सोने की सोने की माला ,लॉकेट , आदि के साथ ही नकद लगभग 2.75 लाख रुपया  चुरा ले गए। हम बैंक के पैनल में एडवोकेट हैं जिसने की बैंक मैं जमा करने के लिए भी पैसा निकाला गया था जिसे लॉकडाउन के कारण वह पैसे घर पर ही  रखा हुआ था उसे भी चोर उड़ा ले गए। सूचना पर   ओक्डेनगंज  के सिपाही पहुंचे मौके पर पहुंचकर इस पास के लोगों से जानकारी हासिल किया। और  घटना की छानबीन में लग गए हैं!

Post a Comment

0 Comments