चुनाव परिणामों की घोषणा में विलंब प्रदेश सरकार की साजिश- ओम प्रकाश पांडेय

बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे तक जनपद में समाप्त हो गया है, परंतु जिला पंचायत सदस्य पद के के चुनाव में विजई घोषित उम्मीदवारों को मतगणना के समाप्त होने के बाद लगभग 30 घंटे के बाद भी जिला पंचायत सदस्यों के लिए निर्वाचित सभी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। इस संबंध में भाकपा माले के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण यादव का आरोप है कि प्रशासन जानबूझकर मतगणना के परिणामों की घोषणा करने में देरी इसलिए लगा रहाहै इसलिए  क्योंकि सत्ता पक्ष के दबाव में हारे हुए प्रत्याशियों को किसी तरह जीत का प्रमाण पत्र देने के लिए वे फिराक में है। चुनाव परिणामों 
की घोषणा में विलंब के संबंध में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार न्याय करने में विलंब होने का लाभ अपराधियों को मिलता है ठीक वही स्थिति जिला प्रशासन द्वारा की जाती दिखाई दे रही है ,जो निष्पक्ष चुनाव को कहीं ना कहीं कटघरे में खड़ा करने के लिए काफी है। चुनाव परिणाम जानने के लिए उत्सुक समर्थक बेताबी से इधर उधर कलेक्ट्रेट परिसर में दौड़ते भागते नजर आए। चुनाव का प्रमाण पत्र लेने और अपने जीत की घोषणा 

,
सुनने को व्याकुल प्रत्याशीयों और समर्थक आपस में कई स्थानों पर   भिड़ते भी नजर आए। अब तक प्रमाण पत्र नही मिलने से पंचायत सदस्य के उम्मीदरों में नाराजगी का प्रमाण भी किसी बात को लेकर कुछ लोग आपस में भीड़ गए और हो हल्ला करने लगे। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे ने चुनाव परिणामों की घोषणा में हुए अनावश्यक विलंब को प्रदेश सरकार की सोची समझी साजिश करार देते हुए कहा कि प्रशासन चाहे जो भी करें हम उन्हें गड़बड़ी करने नहीं देंगे, इसके बाद भी अगर गड़बड़ी है प्रशासन द्वारा की जाती है तो इसके लिए कांग्रेस पार्टी सदन से सड़क तक संघर्ष करेगी।

Post a Comment

0 Comments