प्रकृतगोंडी धर्मानुसार कु०रिंकू और पिन्टू की दहेज रहित शादी समारोह आये गणमान्य

बलिया । ग्राम बरवां में गत दिवस   को गोंडवाना स्टूडेंट्स सेवा समिति के सहयोग से एक गरीब आदिवासी जनजाति गोंड परिवार की लड़की कु. रिंकू गोंड सुपुत्री सुरेंद्र गोंड की दहेज़ रहित शादी प्रकृत धर्म गोंडी धर्मानुसार हरदोई निवासी पिंटू गोंड सुपुत्र मोती गोंड के साथ सम्पन्न हुई इस अवसर पर गोंडी धर्माचार्य राजेश गोंड ने प्रकृति शक्ति फड़ा पेन बड़ा देव को साक्षी मानकर वर वधु को प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन करने तथा जीवन में कम से कम एक फलदार वृक्ष लगाकर उसकी अपने पुत्र की भांति सेवा करने और रक्षा करने का संकल्प दिलाया । गोंडवाना स्टूडेंट्स सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज शाह , संरक्षक अरविन्द गोंडवाना ने कहा कि दहेज जैसी कुप्रथा के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा और आगे भी नौजवानों को दहेज रहित विवाह करके समाज में एक आदर्श प्रस्तुत करने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित करने का काम किया जाता रहेगा! इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य उपेंद्र गोंड, बबलू गोंड, रामअवतार गोंड, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लल्लन प्रसाद गोंड, जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड, रामाकांत गोंड, इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (IPS) के जिलाध्यक्ष सुरेश शाह सहित गण मान्य लोग मौजूद रहे और वर - वधु को आशीर्वाद देते हुए उनके जीवन में खुशहाली और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

Post a Comment

0 Comments