बलिया।सपा कार्यालय पर महारानी अहिल्याबाई होलकर की जयन्ती मनाई गई।इस अवसर पर सपा नेताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर सपा के जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई होलकर सरीखे स्वतंत्र सेनानियों के अनवरत संघर्षो और त्याग की बदौलत ही दुनिया में हम विश्व गुरु का दर्जा मिल सका है। इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता अजीत मिश्रा ने कहा कि राजमाता अहिल्याबाई होलकर के त्याग और बलिदान को हमेशा याद रखी जायेगी,उसे भूलाया नहीं जा सकता । महिला और युवाओं को उनके त्याग से प्रेरणा लेकर ही समाज और दुनिया में अपनी पहचान बनानी होगी।जयन्ती समारोह में डा०विश्राम यादव, अरविंद गिरि,वंशीधर यादव, अजीत मिश्रा,साथी रामजी गुप्ता,अनिल राय,झब्बू मिश्रा,मिन्टू खां,जेडी, अरुण राय,जमाल आलम, राजन कनौजिया, पप्पू सिंह, रविंदर यादव ,चंद्रकेश सिंह, राकेश यादव,आदि शामिल रहे। संचालन राजन कन्नौजिया ने किया।
0 Comments