बलिया। विकास खण्ड हनुमान गंज अन्तर्गत ग्राम सभा उमरगंज उर्फ प्रेमचक के ग्राम प्रधान इसरार अहमद की अध्यक्षता में कस्बा स्थित करोगे तालिम निस्वां के परिसर में खण्ड विकास अधिकारी की उपस्थिति में विकास समितियों का गठन किया गया।प्रधान श्री अहमद आशा व्यक्त किया कि विकास समितियां गांव के विकास में अपना अहम योगदान करेगी।इसके पूर्व २७मई को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान इसरार अहमद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई थी।इस अवसर पर गांव के सम्भ्रांत कस्बावासीगण मौजूद रहे।
0 Comments