बलिया।ख़बर यू पी के बलिया में 6 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है जिनका ईलाज B.H.U. में चल रहा है। सी.एमओ. ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इसकी पुष्टि हुई कि ब्लैक फंगस के ये सभी मरीज बी.एच.यू में डायरेक्ट भर्ती हुए थे। जिला अस्पताल में अभी इस तरह के किसी केस रिपोर्ट प्राप्तनही हुइ है। सीएमओ ने बताया कि ब्लैक फंगस को लेकर सभी चिकित्साधिकारियों को इससे बचाव और उपाय की ट्रेनिंग दी जा रही है। ब्लैक फंगस के उपचार की व्यवस्था मेडिकल कॉलेज स्तर पर ही है। इसलिए यदि कोई ब्लैक फंगस का सस्पेक्टेड केस मिलता है तो उसे प्राथिमक उपचार के बाद हायर सेन्टर के लिए रेफर करेंगे। यही नही सीएमओ ने बताया कि कोविड के तीसरे फेज को लेकर जिला अस्पताल में 10 बेड के आईसीयू यूनिट को सक्रिय किये जाने का निर्देश मिला लेकिन सीएम योगी ने इसे 30 बेड करने का निर्देश दिया है तो अब हमलोग 30 बेड की व्यवस्था करने की कार्ययोजना को मूर्त रुप देने में लगे हुए है। जिसके लिए उपकरण और संसाधनों की आवश्यकताओ का आकलन किया जा रहा है जिसे जल्द ही संचालित किया जायेगा । मुशीर ज़ैदी की विशेष रिपोर्ट
0 Comments