टीडी कालेज के बड़े बाबू गहलौत की ब्लैक फंगस से बीएचयू में मौत, इस बिमारी सेजनपद की पहली मौत

बलिया।जनपद के सुविख्यात टाउन पीजी कॉलेज  के वरिष्ठ क्लर्क संजय गहलौत का निधन ब्लैक फंगस संक्रमण के कारण२४ मई की सुबह उपचार के दौरान बीएचयू वाराणसी में हो गया।  उनके निधन से शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। मनियर कस्बा स्थित उनके पैतृक निवास (नजदीक पीएचसी) पर भी सन्नाटा छा गया है। उनका निधन ब्लैक फंगस से संक्रमण के कारण पूरे गांव में दहशत ब्याप्त  है। शायद जनपद में ब्लैक फंगस से यह पहली मौत बतायी जा रही है।इस सम्बन्ध में परिजनों ने
बताया  कि संजय गहलौत कुछ दिन पहले करोना से जंग जीतने के बाद वे ब्लैक फंगस से ग्रसित हो गये थे ।जिससे उनकी बायीं आंख  में संक्रमण हो गया और उसकी जांच कराये जाने पर पता चला कि उनके बायीं आंख की रोशनी जा चुकी है। गंभीरावस्था में पांच दिन पहले उन्हें बीएचयू में भर्ती कराया गया था, जहां २४ मई की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में ही परिजनों की मौजूदगी किया गया।इस सम्बन्ध में सीएमओ डा० राजेंद्र प्रसाद ने फोनिक वार्ता के दौरान बताया कि विभागीय सूचना कोविड के अधिकृत पोर्टल पर देखी जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments