बलिया। बीसीडीए महामंत्री बब्बन यादव ने प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र प्रेषित करते हुए प्रदेश के समस्त दवा व्यवसायियों और उनके आश्रितों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए उनका वैक्सीनेशन कराए जाने की मांग की है। बलिया केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री श्री यादव ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक में कहा है कि प्रदेश के समस्त दवा व्यवसाई फ्रंटलाइन वर्कर्स होने के साथ-साथ कोरोना वारियर्स होते हैं जो दिन रात अपनी जिंदगी की परवाह किए बगैर लोगों की जान बचाने मैं जुटे हुए हैं उनका यही प्रयास है कि हमारी सेवा आम लोगों के जीवन रक्षार्थ काम आती रहे। उन्होंने प्रदेश सरकार से प्रदेश के समस्त दवा व्यवसायियों के लिए वैक्सीनेशन की गाइडलाइन जारी करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला अधिकारी को भी अपनी मांगों से अवगत कराते हुए स्थानीय स्तर पर समस्त दवा व्यवसायियों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन कराए जाने की मांग की है। कहां कि पिछले दिनों प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से कई दवा व्यवसायियों की मौत हो चुकी है। कहाकि ऐसा ना हो कि लोगों की जान बचाने में हमारा कोई और साथी और समय काल के गाल में समा जाए इसलिए तत्काल समस्त बीसीडीए के सदस्य दवा व्यवसायियों के साथ-साथ उनके समस्त कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगाए जाने की तत्काल व्यवस्था की जाए।
0 Comments