बलिया।आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी अनूप पांडेय के निर्देशानुसार जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ० प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय हुई जिसके मुख्य अतिथि जिला प्रभारी टीपी सिंह रहें । जिनकी देख देख में जिला कार्यकारिणी के विस्तार के क्रम में संजय तिवारी पूतुल को बैरिया विधानसभा का प्रभारी और जवाहर पासवान को इस विधानसभा का अध्यक्ष और
सुनील सिंह और अश्विनी गिरि को जिला सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। उक्त जानकारी देते हुए जिला महासचिव राजेश सिंह ने बताया कि इन नेताओं के मनोनयन से पार्टी निश्चित रूप से मजबूत मिलेगी। श्री सिंह ने नव नियुक्त पदाधिकारियों के मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते विश्वास जताया है कि पार्टी के नितियों और कार्यक्रमों जन जन तक पहुंचाने में
अहम भूमिका निभायेंगे।इस अवसर पर अजय राय मुन्ना, अभिषेक प्रताप सिंह, अशोक गुप्ता, रणविजय, डॉ० शोभनाथ सिंह, उषा राय, कृष्णा मिश्रा, अनिता ठाकुर, कनकना सिंह, अंजनी तिवारी, हरि सिंह, दिनेश सिंह, उमाशंकर सिंह, चेगन सिंह, जयंत अतुल, दीपू मास्टर, विक्की मास्टर ,डबालू बाबू आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव राजेश सिंह ने किया।
0 Comments