आक्सीजन प्लांट की स्थापना लोगों की जान बचाने के बहुत जरूरी-पूर्व मंत्री नारद राय

बलिया। प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री नारद राय ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर जिला अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की अनुमति मांगी है।  पत्रक सौपने के बाद सपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में मंत्री नारद राय ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जनपद की भयावह स्थिति है, लोगों की जान जा रही है। जिसका मुख्य कारण चिकित्सकों द्वारा आक्सीजन की कमी बताई जा रही है। पिछले वर्ष आपके मंत्रियों सांसदों और विधायको ने जनपद स्वास्थ्य सुविधा को दुरुस्त करने के लिए करोड़ों रुपए अपनी निधी से दिया था, बावजूद इसके धरातल पर स्वास्थ सुविधा का जनपद में घोर अभाव क्यों है यह समझ से परे है।उन्हें कहाकि समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार में जनपद को दी गई सुविधाएं जैसे ट्रामा सेंटर और उसमें लगाए गए 18  वेन्टिलेटर तथा अन्य आधुनिक उपकरणों जिनमे  सिटी स्कैन डिजिटल एक्सरे ,एम्आरआईंयूनिट एवं डाईलेसिस यूनिट के साथ लैब का कार्य फिलहाल धनाभाव के कारण  यहां धरे सारे उपकरण धूल फांक रहे हैं । श्री राय ने कहा कि यह स्थिति केवल मुख्यालय पर ही नहीं बल्कि ग्रामीणा अनचलों में भी समाजवादी पार्टी की सरकार में स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाएं नगण्य है। समाजवादी साथियों और  आम जन  के सहयोग से अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय ले लिया गया है । उन्होंने बताया कि जिला  अस्पताल में लगभग एक करोड़  30 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट को जिला अस्पताल परिसर में स्थापित  किया जाएगा,ताकि आक्सीजन के अभाव में जनपद में किसी की भी मौत न हो सके। श्री राय ने बताया कि इस आक्सीजन प्लांट से  प्रतिदिन साठ हजार मिट्रिक टन आक्सीजन का उदत्पादन होगा।इसके बाद जनपद ही नहीं आसपास के जनपदों में आक्सीजन की आपूर्ति किया जा सकेगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव पूर्व मंत्री व्यास गोंड,नपा के पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय,डा०विश्राम यादव,अजय शंकरयादव, कमलेश प्रताप सिंह, सहित समाजवादी पार्टी के दर्जनों नेतागण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments