बलिया। जिला कांग्रेस कमेटी के सभागार में भारत रत्न संचार क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी का शहादत दिवस जिलाध्यक्षओम प्रकाश पांडेय की अध्यक्षता में 30वां शहादत मनाया गया । इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उन्होंने कहा कि राजीव गांधी भारत के पहले युवा प्रधानमंत्री थे , जिन्होंने 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बन गए। स्व०राजीव गांधी को श्रीमती इंदिरा गांधी जी की मृत्यु के बाद 1984 में भारी बहुमत से देश की जनता ने जिताया । स्व० गांधी ने देश को आधुनिकता की तरफ अग्रसर किया । उन्होंने युवाओं को 18 वर्ष के आयु में मतदान का अधिकार दिया। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं नगर अध्यक्ष सागर सिंह राहुल ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए स्व० गांधी ने संचार क्रांति की शुरुआत करने के साथ ही पंचायती राज की स्थापना की। मरणोपरांत 1991 में भारत रत्न से उन्हे नवाजा गया। स्व० गांधी की याद में लॉक डाउन के समय में परेशान गरीब और असहाय रिक्सा चालकों और ठेला चालकों के बीच फल वितरित किया गया । इस अवसर पर राजेंद्र चौधरी, पी एन शुक्ला, हरिकेन्द्र सिंह , विपिन पांडेय , दुर्गेश सिंह, अमरनाथ रौनियार , लालू प्रसाद बिंद,सोनम बिंद ,शिव स्वरूप पांडेय,हरेराम विंद, शांति देवी ,मून्नू देवी , अंजलि कुमारी,संजय कुमार, आदि उपस्थित रहे।
0 Comments