बलिया।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उमरगंज उर्फ प्रेमचक के ग्राम प्रधान पद के नवनिर्वाचित प्रधान इसरार अहमद ने इस चुनाव में मिली अपार सफलता के लिए गांव के समस्त सम्मानीत मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत केवल मेरी नहीं है बल्कि समस्त गांव वासियों की जीत है, उन्होंने ने कहां की हमारे गांव के समस्त मतदाता ने जो विश्वास हमारे प्रति व्यक्त किया है उस पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा और गांव के विकास में किसी तरह की कमी नहीं होने दूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि गई हमारे गांव के लोगों की समस्या अब हमारी समस्या है उनकी हर समस्या का समाधान समय रहते किया जाएगा। हम अपने बुजुर्गों महिलाओं दलितों और नौजवानों के हमेशा ऋणी रहेंगे जिन्होंने इस विषम परिस्थिति में हममे विश्वास जताया जिसे हम कभी धूमिल नहीं होने देगे। हमारे गांव में कानून का राज होगा हर तरफ अधूरे विकास कार्यों को पूरा करेंगे और विकास को नई दिशा देने के साथ ही बुजुर्ग विधवा बेसहारा लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराना और उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। समस्त ग्राम वासियों को अपने जीत के लिए मुबारकबाद देते हुए कहा है कि किसी की कोई भी समस्या हो वह बिना झिझक हमसे बता सकता है ताकि समस्या का समाधान समय रहते किया जा सके। पुनः इसरार अहमद ने ग्रामीणों के प्रति जीत के लिए आभार व्यक्त किया।नव निर्वाचित ग्राम प्रधान इसरार ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए गांव में घर घर जाकर व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
1 Comments
Iss gram ko apse buht ummiden hain..
ReplyDeletePunah hardik badhayiya..