सिकंदरपुर, (बलिया)। बेल्थरा मार्ग के मिर्जापुर चट्टी पर बाइक और साइकिल की आमने-सामने की टक्कर में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि बाईक सवार 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिएजिला अस्पताल भेज दिया, जबकि घायल को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। थाना क्षेत्र के सिनोहा बदौवाचक (चकभदिकरा) निवासी राजू मिश्रा 50 वर्ष शुक्रवार की शाम अपने नाती के लिए दुकान से बिस्कुट खरीद कर साइकिल द्वारा घर जा रहे थे कि तब तक सामने से तेज गति से आ रहे बाइक सवार सत्येंद्र यादव पुत्र श्री कृष्ण यादव निवासी चक कलंदर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे राजू मिश्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मौके पर उपस्थित लोगों ने तत्काल 108 नंबर एंबुलेंस को मोबाईल द्वारा सूचित किया और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकंदरपुर भेजा गया, जहां से पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायल को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
इनसेट....
मिर्जापुर चट्टी के समीप बाइक और साइकिल के आमने-सामने की टक्कर में 50 वर्षीय बुजुर्ग राजू मिश्र की मौत हो गई। राजू मिश्र अपने परिवार के इकलौते पुरुष सदस्य थे। एक साल पूर्व ब्रेन हेमरेज से उनके पुत्र की मौत हो गई थी। उसके बाद अपने नाती पुत्रवधू और पत्नी का भरण पोषण ट्यूशन पढ़ाकर करते थे। उनके मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया तथा कोई पुरुष सदस्य न होने के कारण देर तक सो अस्पताल पर ही पड़ा रहा।
0 Comments