बलिया। सक्रिय राजनीति करने वाले सुशील राजभर ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होकर उन्होंने प्रदेश केआम आदमी पार्टी के सह प्रभारी अनूप पांडेय एवं जिला अध्यक्ष डॉ० प्रदीप कुमार के उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर पर सह प्रभारी अनूप पांडेय ने सरकार की महामारी से निपटने की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार महामारी को नियंत्रित करने में पूर्ण रूप से असफल साबित हुई है। प्रदेश में असामयिक मृत्यु का शिकार हुए शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार लाशों के ढेर पर राजनीति कर रही है कोरोना काल में मारे गए लोगों को मुआवजा देने से बच रही है. आंकड़ों की बाजीगरी में व्यस्त है। गढ़मुक्तेश्वर से लेकर बक्सर तक मां गंगे में लाशों का अंम्बार लगा हुआ था, फिर भी सरकार सही आंकड़े बताने से कतरा रही हैं।
लोग गरीबी के कारण लकड़ियों का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं, जिससे दाह संस्कार हो सके और लाशो को बालू की रेत में गाड़ दिया जा रहा है।इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेश सिंह ,नगर अध्यक्ष अशोक कुमार, जिला सचिव अश्वनी गिरी , संजय तिवारी पुतुल, अश्वनी गिरि, अरुण कुमार, रणविजय, अंजनी तिवारी, अनिल चौधरी ने सुशील को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर बधाई दी।
0 Comments