जनपद में प्रधान पद की छह रिक्त सीटों पर मतदान आगामी 9 मई को होगा

बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हुए मतदान की गणना का कार्य लगभग 1:00 तक जिला मुख्यालय पर तथा नवानगर और मुरली छपरा में 2:00 बजे तक मतगणना का कार्य पूरी तरह समाप्त हो गया। उल्लेखनीय है कि जनपद के 940 ग्राम प्रधान पद के सापेक्ष 934 ग्राम प्रधानों और बीडीसी के 1441 के सापेक्ष 1431 पदों एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के 12100 पदों के सापेक्ष मात्र 2609 पदों पर मतदान हुआ जिनकी गणना का कार्य कर आज समाप्त हो गया इसमें कुछ ग्राम सभाओं में प्रधान पद के प्रत्याशी निर्विरोध भी निर्वाचित हुए हैं और कुछ पद रिक्त हैं रिक्त पदों के लिए आगामी 9 मई को मतदान होगा जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 58 के सापेक्ष 58 पदों पर मतदान और गणना का कार्य समाप्त हो चुका है विवरण की अपेक्षा में निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र का वितरण फिलहाल नहीं हो पा रहा है । 

Post a Comment

0 Comments