चुनाव कन्ट्रोल रूम बना शो पीस, नहीं मिल रही कोई जानकारी,लोग मायूस, प्रशासन से फिक्र

बलिया ।कलेक्ट्रेट सभागार परिसर स्थित जिले त्रिस्तरीय पंचायत की विभिन्न जानकारीदेने के लिए स्थापित किए गए कंट्रोल रूम पूरी तरह से शो पीस बनकर रह गया है। जानकारी के अनुसार रविवार को जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत के लिए नामांकन प्रक्रिया के बाद चुनाव चिन्ह आवंटन के लिए रविवार की देर शाम तक उम्मीदवारों की भीड़ लगी रही ।लेकिन शाम तक यह पता नहीं चल सका कि कितने प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया ।  कंट्रोल के ठीक बगल में मीडिया सेंटर बनाया गया है ,जिसमें सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है। लेकिन वहां तैनात कर्मी अक्सर गायब ही मिलते हैं ।उक्त मीडिया सेंटर से लोगों को पूरी सूचना तक प्राप्त नहीं हो रही है। इस संबंध में सहायक निर्वाचन अधिकारी से जब पूछा गया तो विभिन्न जानकारियों के लिए उन्होंने मीडिया सेंटर अथवा कंट्रोल रूम जाने की सलाह दी। जहां तैनात कर्मियों द्वारा अभी तक पूरी सूचना किसी को भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जिससे ससमय किसी कोई भी चुनाव संबंधी जानकारी नहीं मिल पा रही है।  यही हाल पंचायत चुनाव के सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का भी है जहां चुनाव संबंधी कोई भी जानकारी के लिए विभाग में कार्यरत बाबुओं द्वारा एक दूसरे के पास भेजा जा रहा है, लोगों के सामने यह समस्या है कि चुनाव संबंधी कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए वह जाएं तो कहां जाए। इसी तरह कोरोना संक्रमण से हुई जनपद में मौतों की जानकारी को प्राप्त करने में भी तरह तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।

Post a Comment

0 Comments