बाबा साहब द्वारा रचित संविधान दुनिया में अद्वितीय- सपानेता अजीत मिश्रा ने कहा

बलिया । भारत रत्न,संविधान निर्माता, शिक्षा विद् बाबा साहब डा०भीमराव अम्बेडकर की 130वींजयन्ती के अवसर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष राजमंगल यादव के नेतृत्व में सपा के नेताओं  ने सिविल लाइन स्थित अम्बेडकर संस्थान स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि उनके द्वारा बनाए गये संविधान की रःक्षा करना सबसे सच्ची श्रद्वाजलि होगी।उन्होंने केन्द्र सरकार पर संविधान विरोधी,किसान, और कर्मचारी विरोध सरकार बताया।सपा का वरिष्ठ नेता आजीत मिश्रा ने बाबा साहब को नमन करते हुए कहा कि अम्बेडकर साहब संविधान का जो निर्माण किया वह आज भी पूरी दुनिया में अद्वितीय  है। बाबा साहब की की स्मृतियों  सजोय रखने की आवश्यकता है।इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालो सपा के जिलाध्यक्ष , मिठाई लाल भारती, राजन कन्नौजिया,अजीत मिश्र,अनिल राय, साथी रामजी गुप्ता, रवीन्द्र यादव,का०राम कृष्ण यादव,बंशीधर यादव,मिन्टू खान,नपा के पूर्व अध्यक्ष लक्षमण गुप्ता, लक्ष्मण यादव ,तेजनारायण, सुरज समदर्शी,आदि शामिल रहे।इस दौरान कोविड-19 का पालन कराया जाता रहा ।

Post a Comment

0 Comments