बलिया। चुनाव का अर्थ ही जनता की सेवा के लिए ही होता है। गांव के विकास में महिलाओं का अहम योगदान निभा सकती हैं। इस बार के चुनाव में गांव की युवतीयों और महिलाएं ऐसे प्रत्याशी को चुनने के लिए विश्वास दिखा रही है, जो महिलांओ के अधिकार उन्हें दिलाने वाली हो और गांव के विकास को गति दे सके, और समाज को ही अपना गांव समझे । क्योंकि गांव की उन्नति हो यही सभी ग्रामवासी की चाहत होती है।उक्त बातें दुबहड़ विकास खण्ड के ग्रामसभा घोड़हरा के प्रधान पद की प्रत्याशी पुनिता देवी के प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश ने बीकेडी टीवी.इन से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार जैसे कामों एवं योजनाओं से जोड़कर गांव में उन्नति और प्रगति की राह आसान करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने अपने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि अगर उन्हें अवसर दिया गया तो अगले पांचवर्षों में गांव का कोई वृद्ध चाहे वह महिला/पुरूष (60 वर्ष से उपर) को वृद्धा, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन को सरकारी पेंशन का लाभ, जरूरतमंद लोगों को शादी अनुदान, जनहित की योजनाओं से सीधे—सीधे जनता को लाभ दिलाने का संकल्प लिया है। जनता के बीच सेवाभाव से जुड़ी रहूंगी। गांव की सफाई के लिए कारगर उपाय के अलावे कचरा निस्तारण पर विशेष उपाय करूंगा।ताकि गांव आदर्श और माडल नजर आये।
0 Comments