चश्मा चुनाव चिन्ह है मीरा ठाकुर का, करें मतदान देखेंगे हर तरफ क्षेत्र नजर आयेगा विकास

बलिया। बैरिया ब्लाक की ग्राम सभा नौरंगा वार्ड नं० ६से जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी मीरा ठाकुर पत्नी समाज सेवी रविन्द्र नाथ ठाकुर को चुनाव चिन्ह चश्मा पर अपना समर्थन मत देकर विजयी बनाने की अपील करते हिन्दू जागरण मंच वरिष्ठ नेता अक्षबर पाण्डेय ने करते कहां है क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और वास्तविक विकास के आतंकी आवश्यकता है कि मीरा ठाकुर को अपना मत देकर आगामी २६अप्रैल भारी मतों से विजयी बनाने ताकि सभी क्षेत्रवासियों को गांव में शहर का अनुभव होने लगे। प्रत्याशी मीरा ने अपने मतदाताओं को जागरूक करते विश्वास दिलाया है कि हम कहके नहीं करके दिखायेंगे। उन्होंने कहा कि यदि हमारे मतदाता ने अपना विश्वास मत देकर हमें सेवा का अवसर दिया तो हर तरफ विकास ही विकास होगा। उन्होंने अपने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

1 Comments