आत्‍मबल और आपके सहयोग से बदलेगी गांव की तस्वीर-महमूद आलममहिलाओं और कमजोरों के अधिकारों को दिलाने का होगा कार्य

बलिया । जनपद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि जैसे—जैसे नजदीक आ रही है। वैसे—वैसे प्रत्याशियों की धड़कने और प्रचार तेज हो गयी है। हर प्रत्याशी इस महापर्व के कुम्भ में अपनी जीत पक्की कर लेना चाहता है। लेकिन फतह उन्हीं को मिलती है जो जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर चलते है। खासकर तब जब बात महिलाओं और कमजोर लोगों की होगी तो उन्हें  सारे अधिकार  और  हक दिलाने का प्रयास किया जाये। उन्हें पूरा अवसर दिया जायेगाकी वह अपनी बात सबके सामने रख सके।  
इस चुनावी समर में विकास खंड हनुमान गंज अंतर्गत ग्रामसभा मिढ्ढा के शिक्षित और जागरूक प्रत्याशी महमूद आलम ने जब महिलाओं की अधिकारों और उन्हें सम्मान का मुद्दा उठाया, तो महिलाएं भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर उन्हें अपना भरपूर सहयोग देना शुरू कर दिया । उन्होंने अपनी पेशकदमी करते हुए लोगों से रूबरू होते हुए महमूदका कहना है कि परिवार व रिश्तों को संजोने-सवारने का महती दायित्व निभाता रहा हूं और आग भी निभाता रहूंगा। हमारे गांव के कमजोर तबके की महिला जो आज अपने अधिकारों से वंचित है,उन्हें हर सम्भव सहयोग देकर उनका आर्थिक विकास करना हमारी प्राथमिकता है क्योंकि महिलाओं की दशा सभ्यता व संस्कृति का पैमाना होती है। यदि हमें किसी भी सभ्यता या संस्कृति के स्तर का निर्धारण करना है, तो महिलाओं के हकों को दिलाना जरूरी है।  महमूद ने कहा कि गरीब और महिलाओं के आत्‍मविश्‍वास और आत्‍मबल बढ़ने से ही गांव में असल विकास नजर आयेगा।उन्होंने स्पष्ट कहा कि महिलाओं को अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किये बिना विकास की सही तस्वीर नहीं बनायी जा सकती।

Post a Comment

0 Comments