जब आयेगी वैक्सीन तब पुनः लगाया जायेगा,फिलहाल स्टाक समाप्त,जिले में कोरोना ऐक्टिव केसों में भारी उफान

बलिया । स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा टीकाकरण अभियान अधर में लटक गया ।मिली जानकारी के अनुसार जनपद में अब तक लगभग 90हजार लोगो कोरोना रोधी वैक्सीन लगायी जा चुकी है,जिसमें पहला डोज 72हजार और लगभग17 हजार लोगों को दूसरा डोज लगायी जा चुकी है।अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वैक्सीन का स्टाक गत शाम समाप्त हो गया है।इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के लोगों का कहना है कि जिस केन्द्र पर 70या100 लोगों का टीकाकरण होना था वहां 700  लोगों को टीका लगाया जा रहा,जिसके चलते उक्त कोरोना रोधी टीके का स्टाक खत्म होना स्वभाविक है। लोगों को लेकर कोरोना के प्रति जागरूकता को और बढ़ रहे केसो की संख्या को देखते हुए जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीका लगवाने पहुंचे लोगों को वैरंग लौटना पड़ा।लगभग एक माह पूर्व बड़े जोर शोर से कोरोना रोधी वैकसीनेशन की शुरुआत की गई थी।बताया जा रहा है कि पांच अप्रैल तक कुछ केंद्र रो पर टीकाकरण किया गया।लेकिन उसके बाद से टीका खत्म हो गया।जिससे लोगों को टीका की डोज नहीं मिल पा रही है।इसे लेकर लोगों मेंक्षभय बना हुआ है।टीकाकार के शुरुआती दिनों में लोगों मेंजागरुकता का अभाव रहा,वही कुछ लोगों में इसके प्रति जागरूकता की कमी रही और ऐसे लोगों का कोरोना के प्रति रुझान बढऩे लगा और वे टीका करण केंद्र पर पहुंचने लगे और विभाग मे टीका ही समाप्त हो गया।इस सम्बंध में नोडल अधिकारी डा०हरन्दन प्रसाद ने बताया कि कुछ केन्द्रों पर बचा हुआ टीका लगाया जा रहा,परन्तु जिले स्टोर का स्टाक समाप्त हो गया है।जिसके लिये मुख्य चित्किसाधिकारीद्वारा शासन  डिमांड की गयी है।आशा है दो तीन दिनों में वैकसीनेशन कार्य वैक्सीन के यहां आते ही शुरू कर दिया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments