छोटे लोहिया के करीबी रहे पूर्व मंत्री मुख्तार अनीस का निधन सपाईयो ने जताया शोक

बलिया ।जेपी विचार मंच एवं लोकतंत्र रक्षक सेनानी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में एक शोक सभा का आयोजन अधिवक्ता नगर स्थित आवास पर संयोजक द्विजेन्द्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। शोक सभा में समाजवादी चिंतक पूर्व मंत्री,पूर्व सांसद सीतापुर निवासी मुख्तार अनीस के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए श्री मिश्र ने बताया कि 77वर्ष के अनीस साहब ने अपनी राजनैतिक पाली की शुरुआत समाजवादी युवजन सभा के जनरल सीक्रेट्री के रुप में किया और देश के दूसरी आजादी की लडाई में छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के सहयोगी रहे।उनका निधन सपा के समर्थकों के अपूरणीय क्षति बताया।इस अवसर पर अजय बहादुर सिंह, अभयनारायण सिंह, शारदा नन्द सिंह,अजीत मिश्रा, एस एस तिवारी, अशोक राय,शाहिद अली खां,वासूदेव ठाकुर आदि मौजूद रहे।संचालन संतोष शुक्ला ने किया।

Post a Comment

0 Comments