घुड़सवार चुनाव निशान ही सोच बदल कर आगे बढ़ने वाले हर मतदाता का चुनावचिन्हहैनसीमखां,एआईएमएम की प्रत्याशी रेहाना खातुन के घुड़सवार चुनाव चिन्ह के साथ हुए हजारों मतदाता

बलिया।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान की तिथि जैसे—जैसे नजदीक आ रही है। वैसे—वैसे प्रत्याशियों की धड़कने और प्रचार तेजी से हो रहा  है। हर प्रत्याशी इस चुनावी महापर्व के कुम्भ में अपनी जीत पक्की करने दिन रात एक  किए हुए हैं, मतदाताओ को अपने पक्ष में कर लेने  कोशिश में लगा हुआ है। लेकिन फतह उन्हीं को मिलती है जो आम लोगों की समयाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर चले । खासकर तब जब बात महिलाओं के अधिकारों की हो। पढा लिखा और पढ़ें लिखे परिवार का प्रत्याशी होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है हम अपने मतदाताओं विशेष कर  महिला मतदाता अपनी समस्या को कभी भी कहीं भी अपनी बात रख सके।  इस चुनावी समर में विकास खंड हनुमान गंज विकास खण्ड अंतर्गत वार्ड ५१ की एआईएम आई एम की प्रत्याशी रेहाना खातुन के पति मु०नसीम खां ने अपने वार्ड के टकरसन,गोठहुली, शंकरपुर, रामपुर महावल ग्राम सभा ग्रामसभा उमरगंज जन सम्पर्क के दौरान  कही। उन्होंने कहा कि  हमेशा कमजोर महिलाओं के अधिकारों और उन्हें सम्मान का मुद्दा उठाया गया है और हमारा प्रयास महिलाओं के प्रति आगे भी जारी रहेगा । ताकि बहन बेटियों और महिलाएं भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर उन्हें चुनाव चिन्ह घोड़सवार के प्रति अपना भरपूर विश्वास व्यक्त करना  शुरू कर चुकी है। 
 इस वार्ड की महत्वपूर्ण सीट पर अपने यदि हमारा साथ दिया और भरोसा  किया तो हम और हमारी एआई एम् एएम पार्टी आपकी हर समस्या के समाधान करने के साथ ही परिवार व रिश्तों को संजोने-सवारने का महती दायित्व निभाने वाली महिला आजके दौर में अपने अधिकारों से वंचित  नहीं रहने दु जायेगी। श्री खान ने कहा कि महिलाओं की दशा सभ्यता व संस्कृति का पैमाना होती है। यदि हमें किसी भी सभ्यता या संस्कृति के स्तर का निर्धारण करना है, तो महिलाओं के हकों को दिलाना जरूरी है।इसी सोच के चलते महिला उम्मीदवार के रूप में हमारी पार्टी ने महिला प्रत्याशी के रूप में रेहाना खातुन को अपना प्रत्याशी बनाया है।श्री खान ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों के लिए इस बार विशेष कार्य करना वहचाहती है। उन्होंने ने कहा कि महिलाओं के आत्‍मविश्‍वास और बुजुर्गो से मिले आत्‍मबल बढ़ने से ही क्षेत्र का  असल में विकास आयेगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रयास ऐसा हो सबके साथ इसका ज्यादा लाभ गांव की महिलाओं को मिले। उन्होंने स्पष्ट कहा कि महिलाओं के अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किये बिना विकास की तस्वीर नहीं बनायी जा सकी। उन्होंने चुनाव चिन्ह घोड़सवार मोहर लगाकर रेहाना खातुन को विजयी बनाने की अपने मतदाताओं से अपील की।

Post a Comment

0 Comments