बलिया। पंचायत चुनाव में महिलाओं की सशक्तिकरण और भागीदारी से गांव बनेगा आदर्श गांव।क्षेत्र में विकास कार्य शासन के बताए गये मानक और प्रावधान के अनुसार कराया जायेगा। जिसके लिए मैं सदैव तत्पर रहेगी। महिला प्रत्याशी होने के नाते महिलाओं के प्रति हमारी जिम्मेदारी और जवाबदेही पर खर्रा उतरने का प्रयास करूंगी।
उक्त उदगार जनपद के दुबहड़ विकास खण्ड अंतर्गत ग्रामसभा घोड़हरा की महिला ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी मीरा देवी पत्नी—रंगलाल पासवान और पुत्रवधु—हरिकिशुन प्रसाद चिरैया ने खासबात चीत के दौरान कही और कहा कि हमारा मकसद केवल प्रधान बनाना नहीं, बल्कि प्रधान बनकर गांव के लोगों की समस्याओं को दूर करना मेरा असल उददेश्य रहेगा। खासकर महिलाओं, एवं बुजुर्गो के लिए कार्य करूंगी। मीरा ने कहा कि शासन की जनकल्याण कार्यक्रम से गांव की हर महिलाओं को जोड़ सकूं। इसके लिए निरंतर प्रयास करती रहूंगी। उन्होंने कहा कि हम अपने गांव की बहन—बेटीयों और माताओं के लिए स्वरोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए विशेष कार्य करना चाहती हूं। अगर सबका आशीवार्द मिला तो आने वाले समय में विकास करती रहूंगी। उन्होंने कहा कि हमारा गांव आदर्श गांव बने इसके लिए हर प्रयास करूंगी। ताकि पूरे जनपद में घोड़हरा ग्रामसभा अपनी अलग पहचान बना सके। उन्होंने गांव की बहन—बेटीओं और माताओं से अपील किया कि वे अपना स्नेह, आशीर्वाद दे ताकि आपकी बेटी गांव की बेटी बन सके। जिसपर आप सभी को नाज हो ऐसा कार्य करूंगी
0 Comments