कोरोना काल में हुए आक्सीमीटर घोटाले की जांच कर दोषियों को दी जाये सजा-अनूप पाण्डेयजिला महासचिव राजेश सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कोरोना पीडितों की मदद का किया आह्वान

बलिया ।आम आदमी पार्टी के प्रान्तीय सहसंयोजक एवं पूर्वांचल विंग के प्रभारी अनूप पाण्डेय ने केन्द्र और प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि कोरोना काल में लोगों की सुरक्षा के नाम पर खुली लूट की गयी,यदि कागजों के बजाये धरातल पर कोरोना बचाव के वास्तव में काम किया होता तो आज कोरोना की इतनी भयावह स्थिति नहीं होती।आज स्थिति यह है अस्पतालों कोरोना मरीजों जगह और उपचार के अभाव में मौत होने के बाद शवों को जलाने के लिये श्मशान घाटों पर शव की लाईन लग रही है प्रधानमंत्री बंगाल चुनाव में लुभावने आश्वासन दे रहे। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के प्रांतीय प्रभारी सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश मैं बढ़ रहा है करो ना करुणा के शव को लेकर पीड़ितों की सहायता में पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जुड़ जाए और हर संभव कोरोना मरीजों की सहायता करें। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरकार और मनमानी गाइडलाइन जारी करने का आरोप लगाया यह भी कहा कि विगत वर्ष आक्सीमीटर  के नाम पर सरकार ने करोड़ों का घपला किया है जिस की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए। इस अवसर पर पार्टी के जिला महासचिव राजेश कुमार सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह करो ना पीड़ितों की सहायता में लगे और उन्हें हर संभव मदद करने का प्रयास करें। कटड़ल नाला स्थित पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहीं। वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments