बलिया।राज्यसभा के पूर्व सदस्य उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री भगवती सिंह जी के आकस्मिक निधन पर समाजवादी पार्टी के लोगों ने गहरा शोक ब्यक्त किया है।रविवार को आवास पर आयोजित शोक सभा में सदर विधान सभा के नेता अजीत मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य एवं समाज वादी सोंच के स्तम्भ रहे भगवती सिंह जी का निधन हम सभी समाज वादी यों के लिए अपूरणीय क्षति है,वे हमेशा एक अभिभावक के रूप में रहे,और अभिभावक का निधन समाजवादी लोगो के लिए उनका निधन समाज वादी परिवार के एक मुखिया के खोने के समान है। श्री मिश्रा ने उनके परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने के ईश्वर से प्रार्थना की।इस शोक सभा मे बैरिया विधान सभा के नेता एंव छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के निजी सहायक रहे शिव शरण तिवारी स्व०सिंह के निधनपर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्व.भगवती सिंह जी के साथ गुरू जी छोटे लोहिया के अंतरग लोगों में से रहे , वह पुराने समाजवादी नेता थेऔर समाजवाद उनके रग -रग में बसा था।उनकी प्रशासनिक क्षमता और त्वरित निर्णय की क्षमता हीउनकी पहचान रही ।समाजवादी पार्टी के स्थापना काल से ही स्व.भगवती सिंह जी इसे जनजन की पार्टी बनाने के लिए कार्य करते रहे ।उनके निधन से समाजवादी विचारधारा में जो रिक्ती है शायद ही पूरित हो सके।शोक सभा में उपस्थित सपाजनों ने दो मिनट का मौन रख गतात्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया।
शोक सभा मे सर्वश्री जियाउद्दीनरिज़वी,द्विजेन्द्र कुमार मिश्र, अजय बहादुर सिंह, अभय नारायण सिंह, वासुदेव ठाकुर, एस एस पाण्डेय, अभिषेक ,सुरेन्द्र गुप्ता, यशपाल सिंह,डा. बिश्राम यादव, सुभाष यादव, रामजी गुप्ता,शशिकांत चतुर्वेदी,कामेश्वर सिंह,
रामजी यादव,सुनील,रामेश्वर पासवान,रविन्द्र नाथ ,रोहित चौबे, राजेश गोंड़,सुनील पासवान,देवेंद्र यादव,गणेश यादव,अजीत यादव आदि उपस्थित रहे।
0 Comments