विधायक व पार्टी नेता विनय मिश्रा ने कहा पार्टी पंचायत चुनाव में सिर्फ़ दिल्ली जैसी सुविधाओं की स्थापना के लिए मतों की करेगी मांगपार्टी महासचिव राजेशसिंह ने जिपं पद के16 प्रत्यशियों के नामो की कि घोषणा

बलिया। दिल्ली की द्वारिकापुरी सीट से निर्वाचित आम आदमी पार्टी के विधायक विनय मिश्र और ने कहा कि  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव  में हमारी पार्टी दमदारी से मतदाताओ के समक्ष पार्टी की नितियों और विकास के साथ ही इमानदारी से दिल्ली के शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सुरक्षा के विकास माडल को अपने क्षेत्रों में लागू कराने का पक्ष अपने मतदाताओं के सामने रखकर उनसे मताधिकार के प्रयोग करने का अनुरोध करेगे,क्योंकि जनता अब झूठ,फरेब,साम्प्रदायिकता,और भाईचारे को खण्डित करने वालों इस बार बक्शने वाली नही है।उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पक्ष में मत किये जाने की अपील की ।वे कटहल नाला स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने व्यक्त किया।इस दौरान उन्होंने पार्टी के16 अधिकृत प्रत्याशियों के नामों की घोषणा किया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्राथमिकता दी जा रही है।इसके पूर्व दिल्ली के विधायक श्री मिश्र का जिलाध्यक्ष डा०प्रदीप कुमार, जिला महा सचिव राजेश कुमार सिंह आदि ने उनके कार्यालय पहुंचते ही माल्यार्पण किया।इस अवसर अजय राय,नगर अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, जिला पंचायत वार्ड 46 की प्रत्याशी ऊषा राय,आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments