एआईएमआईएम प्रत्याशी रेहाना ने मतदाताओं से किया वादा,एक वर्ष हर तरफ दिखेगा विकास-मो०नसीम खां ने जनसम्पर्कके दौरान कहा

बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वार्ड नंबर 51  का हर प्रत्याशी  मैदान में उतरने के बावजूद हर अपनी जीत को सुनिश्चित बता रहा है। इस संबंध में एमआईएमआईएम पार्टी की प्रत्याशी रेहाना खातून अपना चुनाव चिन्ह घुड़सवार लेकर जनता के दरबार में मजबूत दावेदारी के साथ जनसंपर्क कर रहे हैं। प्रमुख समाज सेवी और शिक्षाविद उनके पति मोहम्मद नसीम खान को जगह-जगह लोगों का आशीर्वाद मिलने लगा है ,वह अपने मतदाताओं पर  भरोसा करते हुए दावा कर रहे हैं कि उनके प्रत्याशी को व्यापक जनसमर्थन शंकरपुर , पमन्दापुर ,बहेरी उर्फप्रेम चक, जलालपुर,गोठहुली,टकरसन और परिखरा,आदि में नसीम की शख्सियत और जुबान पर इन क्षेत्रों के मतदाताओं ने विश्वास जताते हुए उनका साथ दे रहे,यही भरोसा अन्त तक बना रहा तो एआईएमआईएम प्रत्याशी रेहाना खातून पत्नी नसीम खान का विजयी होना लगभग बीच तय माना जा रहा है। एआईएमआईएम प्रत्याशी रेहाना खातून ने अपने वादों को दोहराते हुए कहा कि इस बार जो- जो वादा किया है, यदि प्रबुद्ध मतदाताओं ने हमें अपना विश्वासमत दिया मात्र एक वर्ष में ही सारे वादों को पूरा कर के रहुंगी।यही हमारा और हमारी पार्टी का वादा है।,

Post a Comment

0 Comments