बलिया। अड़ड़ा गांव में विकास की बहुत सी संभावनाएं है। हमारा गांव हमेशा ही अन्य गांव के लिए आदर्श बनता रहा है। हम अपने गांव और ग्रामीणों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहा हूं। यही कारण है कि ग्रामीणों ने मुझे लगातार दो बार सेवा का अवसर प्रदान किया है। तीसरी बार भी ग्रामीणों का भरपूर प्यार और सहयोग मिल रहा है। उक्त बातें दुबहड़ ब्लाक अंतर्गत *ग्राम सभा अड़ड़ा के पूर्व और निर्वतमान प्रधान बलदेवजी गुप्ता टप्पू ने बीकेडी.टीवी.इन* से खास बातचीत के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि इस बार गांव में महिला सीट आरक्षित है। इस लिए वे अपनी पत्नी विद्यावती देवी के लिए लोगों से आशीर्वाद मांग रहे है। उन्होंने बताया कि गांव भ्रमण के दौरान लोगों से प्यार और सहयोगमिल रहा है, जिसकी के लिए अपने गांव के लिए आभारी हूं। श्री टप्पू ने बताया कि इस बार हमारा चुनाव चिन्ह किताब है। अभी तक के रूझान में किताब का ग्राफ सबसे आगे है। हमारे गांव के लोग चुनाव चिन्ह को अपने स्तर से मतदाताओं के बीच पहुचां रहे हैं और प्रचार प्रसार कर रहे है।
0 Comments