बलिया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री हेमन्त सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कोटवां गांव में कोशिश सर्ज टीम पर ग्रामीणों द्वारा किते हमले के दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने और दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने और सीएमओ कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के मार्च माह के लम्बित वेतन के तत्काल भुगतान की मांग की है।संगठन के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने ज्ञापन में चेतावनी भी दी है कि लम्बित वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो संगठन अगली लड़ाई की रणनीति पर विचार करने के लिए बाध्य होगी,जिसकी पूरी जिम्मेदारी सीएमओ और जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में नन्दलाल भारती,राजमंगल यादव,गिरिजेश कुमार उपाध्याय आदि शामिल रहे।
0 Comments