बलिया। बिशुनीपुर स्थित मेथोडिस्ट चर्च में गुड फ्राइडे के पावन पर्व पर फादर लाँरेन्स एल आर लेलीनेथूय के निर्देश पर सिस्टर सत्या लाँरेन्सलाल ने पर्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि क्रुस पर चढते हुए प्रभुयीशू ने हम लोगों के लिए ईश्वर से प्रार्थना कीकि ऐ पालने वाले ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे,ये नादान है इन्हें क्षमा कर दे ।इस अवसर पर उन्होंने सात बचन दिया । उन बचनों में कहा कि जिनके मन शुद्ध होते वे ही परमेश्वर का दर्शन पा सकते।जो दया करते है उन पर दया की जायेगी। वो मसीही निश्चित ही हमारे साथ स्वर्ग में रहेग जो हमारा शोक मनाते है।कहा कि आप अगर परमेश्वर से प्रेम करने वाले बन जायेंगे तो आप के सारे पाप माफ करते स्वर्ग लोक के अधिकारी बना दिये जाये।क्योंकि हमारा प्रभुयीशू सारी दुनिया को आपसी भाई चारे और सदभाव का संदेश देते है हमे उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर सभी को प्यार सत्कार बाटना होगा क्योंकि हम सभी उसी परमेश्वर की संतान हैं ।इस अवसर पर प्रमुख प्रचारक सुनील दया दीन ने सातो बचनों को बताया और प्रार्थना की।प्रार्थना सभा में एमोन एण्डूज,अमन प्रकाश, आरके मण्डल,आशीष मैथ्यू, अनुराग लारेन्स लाल,सवन मण्डल, गोलोरी एण्डूज आदि मसीही समाज लोग मौजूद रहे।
0 Comments