कोरोना की गाईड लाइन का अक्षरशः पालन करने लोग करे सहयोग ताकि संक्रमण रुके-राकेश सिंह

चितबडागाव (बलिया)। कोरोना महामारी के दूसरे चरण में मरीजो की बढ़ रहीं तादाद को देखते हुए जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देशों को अक्षरश पालन करने के लिए थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने अभियान चलाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने  थाना क्षेत्र के सम्मानित लोगों की बैठक कर डीएम ने निर्देश बताते हुए कहा कि त्रिस्तरीय चुनाव में कोई भी प्रत्याशी बिना अनुमति के जन सभा चौपाल या कोई धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं कर सकेगा। क्षेत्र में कहीं भी ध्वनि विस्तारण यंत्र रात्रि 10बजे से शुबह 6बजे तक नहीं बजने सकेगा किसी भी सार्वजनिक स्थानों जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे आदि के छतों पर ईट पत्थर कोई व्यक्ति नहीं रखेगा न किसी को रखने के लिए प्रेरित करेगा। थाना प्रभारी ने बताया कि कोई व्यक्ति इस तरह के बेयानबाजी नहीं करेगा, जिससे किसी धर्म समुदाय या व्यक्ति को आहत होना पड़े। नगर पंचायत के रेलवे स्टेशन स्थिति मदारी शहीद स्थल पर प्रत्येक वर्ष 20अप्रैल को लगने वाले मेले के सम्बन्ध में आयोजकों को थाना प्रभारी ने बताया कि इस साल मेले का आयोजन न करें तथा साथ ही साथ महरेव मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस भी 20अप्रैल को ही मनाया जाता है जिसको थानाध्यक्ष ने इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से स्थगित करने की सलाह दी है।चितबड़ागांव से मनीष तिवारी की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments