सपा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कई वार्ड के जिला पंचायत सदस्यों ने किया नामांकन

बलिया। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर   नामांकन के अंतिम दिन सपा के अधिकृत प्रत्याशियों ने जिला सपा कार्यालय पर एकत्रित प्रत्याशियों से जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव ने कहा कि पंचायती चुनाव में सपा मजबूती से लड़ाई एवं सबका साथ क्षेत्र का विकास यही पार्टी का लक्ष्य है । सपा के वरिष्ठ नेता अजीत मिश्रा ने कहा कि 2021 के पंचायती चुनाव में सपा का हर वार्ड में अपना परचम लहराएगा और 2022 में प्रदेश में सपा की सरकार अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनेगी।सपा के जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव एवं अजीत मिश्रा 
 पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ,जिला महासचिव राजन कनौजिया ,जिला सचिव रविंद्र नाथ यादव ,जिला सचिव रामेश्वर पासवान के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नामांकन स्थल पर पहुंचकर वार्ड नंबर 27 से विनय प्रकाश अंचल वार्ड नंबर 46 से प्रभुनाथ यादव उर्फ पहलवान, रामजी भाई वार्ड नंबर 17 से संजय पांडे वार्ड नंबर 47 से संजय मरही आदि ने नामांकन किया।

Post a Comment

0 Comments