गृहस्थी के सामान सहित बाइक भी जलकर राख

मनियर (बलिया) । कस्बा क्षेत्र के निपनिया गांव में रविवार की  सुबह शार्ट शर्किट से लगी आग से अच्छेलाल यादव के घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।आग लगी में चार रिहायशी झोपडियां सहित मोटरसाईकिल  भी जल गयी। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका ।मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अच्छे लाल यादव के घर के परिजन 
गेहूं की मडा़ई करने के लिए खेत में गये हुए  थे । बताया जाता है कि उसी समय अचानक विजली शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने रिहायशी मड़हो  को अपनी आगोश में ले लिया  देखते देखते चार मड़हो में रखा सारा समान औरवही पर में  रखु बाइक को जलाकर राख कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया  जा सका ।सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस और अधिकारियों घटना का जायजा लिया। मनियर से विरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments