बलिया । धनबल से ज्यादा ताकत जनबल में होती है। आज भले ही चुनाव में धनबल हावी हो लेकिन किसी प्रत्याशी के लिए लोगों का प्यार, स्नेह और आशीर्वाद ही उसे कामयाब बनाता है। उन्होंने कहाकि जनता से मिल रहे प्रेम के लिए मैं उनका आजीवन ऋणी रहूंगा। उक्त बातें जिलापंचायत सदस्य वार्ड नं०51 की सदस्य पद प्रत्याशी रेहाना खातून के पति और युवाओं की पहली पंसद बनते जा रहे श्री मो० शमीम ने लोगों से चुनावी परिचर्चा के दौरान बीकेडी टीवी.इन. से खास बातचीत में कहीं। उनका कहना है कि वह दौर अब गुजर गया जब प्रत्याशी धनबल, बाहूबल के जरिए वोटर खरीद—फरोख्त कर चुनाव जीत जाया करते थे। लेकिन अब समय बदल गया है। गांव में पढ़ा लिखा समाज इस बात को एक सिरे से नजर अंदाज कर रहा है। क्षेत्र में ऐसा प्रत्याशी चाहिए जो भले ही धन न हो, लेकिन उसके पास लोगों के लिए समय और जनसरोकार करने का जज़्बा हो। कहा कि उस गीत को याद कीजिए जब एक हिन्दी फिल्म का वह गाना आज भी हमारे जेहनों में दौड़ता है ,ऐ भाई ,यह पब्ल्कि है -सब जानती है। जनता उसी को वोट देती है लोगों के दिलों में उतर सके। ग्रामीण जनता भी ऐसे होनहार महिला प्रत्याशी को अपना नेता बनाना चाहती है, जिसकी सोच और स्वभाव अबतक के जितने भी प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे हों उनमें सबसे अलग हो। मो० नसीमखां भी लोगों के दिल जीतना जानते है ,यही वजह है कि आज लोग पूरे श्रद्धा से अपना भरोसा और आशीर्वाद देने को तैयार हो रहे है। इनके शिक्षा के क्षेत्र किये जा रहे प्रयासों की चर्चा गांव में की जा रही है। यहीं कारण है कि नौजवान हो या बुजर्ग हर कोई उनके क्रियाकलाप और व्यवहार से कायल हो रहे है।
0 Comments